Home देश भारतीय खजाने में विदेशी करेंसी का लगा अंबार, फॉरेक्स रिजर्व में तगड़ा...

भारतीय खजाने में विदेशी करेंसी का लगा अंबार, फॉरेक्स रिजर्व में तगड़ा उछाल, अब यहां पहुंचा

60
0

देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक बार फिर अच्छी खबर आई है. दरअसल, देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) में लगातार तीसरे हफ्ते जोरदार बढ़ोतरी देखी गई है. इन तीन हफ्ते में यह लगभग 14 अरब डॉलर बढ़ चुका है. 30 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

आरबीआई के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में 7.02 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़कर 681.68 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 4.54 अरब डॉलर बढ़कर 674.66 अरब डॉलर रहा था.

FCA में 1.485 अरब डॉलर की बढ़ोतरी
आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी डेटा के मुताबिक, 30 अगस्त को  समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 1.485 अरब डॉलर बढ़कर 599.037 अरब डॉलर हो गईं. बता दें कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी करेंसी में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

गोल्ड रिजर्व में इजाफा
रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 86.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 61.859 अरब डॉलर हो गया. आरबीआई ने कहा कि स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) 90 लाख डॉलर बढ़कर 18.468 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) के पास भारत की रिजर्व पोजीशन 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.622 अरब डॉलर हो गया.