Home देश आज पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल, किस खिलाड़ी से पदक की...

आज पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल, किस खिलाड़ी से पदक की उम्मीद

13
0

भारत ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए 29 पदक हासिल कर कमाल कर दिया. आज 8 सितंबर को भारत के पास अपने पदकों की संख्या में इजाफा करने का मौका होगा. पेरिस में शनिवार भारत को जैवलिन और एथलेटिक्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिले. भारत के लिए नवदीप ने भाला फेंक में सिल्वर मेडल हासिल किया जबकि सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर (T12) इवेंट में कांस्य पदक जीता. पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 29 पर हो गई है. अब तक भारत की झोली में 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं.

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 पदक हासिल किए थे जिस रिकॉर्ड को इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़ दिया है. 29 पदक हासिल करते हुए भारत ने पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. आज पेरिस पैरालंपिक का आखिरी दिन है और सबकी नजर भारत की पूजा ओझा पर रहेगी. महिला केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल) में उतरेंगी. देश के लिए एक मेडल और जीतर वो पदकों की संख्या 30 पहुंचा सकती हैं. अगर पूजा फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई तो भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे के बाद उनका मुकाबला होगा.

पेरिस पैरालंपिक में प्रतिस्पर्धाओं के 11वें दिन रविवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है।

कैनो स्प्रींट:

महिला केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल) पूजा ओझा : दोपहर डेढ़ बजे।