Home देश ममता बनर्जी इंतजार ही करती रह गईं… डॉक्टरों ने ठुकराया न्योता, अब...

ममता बनर्जी इंतजार ही करती रह गईं… डॉक्टरों ने ठुकराया न्योता, अब भगवान भरोसे बंगाल के मरीज

7
0

10 सितंबर को शाम 5 बजते ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जूनियर डॉक्टरों को आंदोलन वापस लेने के लिए जो मोहलत दी गई थी, वो खत्म हो गई. इतना ही नहीं, मुद्दे को सुलझाने के लिए जब डॉक्टरों को मिलने के लिए बुलाया गया, तो वह पहुंचे ही नहीं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंतजार ही करती रह गईं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे अपनी मांगें पूरी होने और आरजी कर अस्पताल घटना में जान गंवाने वाली ट्रेनी डॉक्टर को न्याय मिलने तक ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे. आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर अस्पताल मुद्दे पर गतिरोध दूर करने के लिए राज्य सचिवालय में बातचीत के वास्ते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण को ई-मेल की भाषा पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को ठुकरा दिया.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम द्वारा प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को मंगलवार शाम भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है, “आपका छोटा प्रतिनिधिमंडल (अधिकतम 10 व्यक्ति) सरकारी प्रतिनिधियों से मिलने के लिए ‘नबान्न’ का दौरा कर सकता है.” साल्ट लेक में ‘स्वास्थ्य भवन’ स्थित राज्य स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय के सामने धरना देने वाले प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के नेता डॉ. देबाशीष हलदर ने कहा, “ईमेल की भाषा न केवल हम डॉक्टरों के लिए अपमानजनक है, बल्कि यह पूरी तरह से असंवेदनशील है. हमें इस मेल का जवाब देने का कोई कारण नहीं दिखता.”

डॉक्टरों ने बताया कि हालांकि राज्य के सर्वोच्च प्राधिकारियों के साथ बातचीत के लिए “दरवाजे खुले हैं”, लेकिन वे अपनी मांगें पूरी होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर अस्पताल की एक पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में एक महीने से अधिक समय से ‘काम बंद’ किया हुआ है. इन प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने उनके काम पर लौटने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित शाम पांच बजे की समयसीमा का पालन नहीं किया. इन प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने ‘स्वास्थ्य भवन’ के समक्ष डटे रहने तथा अपनी मांगों पर दबाव बनाए रखने की अपनी मंशा का संकेत दिया.

इससे पहले दिन में निकाले गए ‘स्वास्थ्य भवन की सफाई’ मार्च में, आंदोलनकारी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (डीएचई) और स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने इसके अलावा अपने पांच सूत्री मांगपत्र के तहत कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हटाए जाने पर भी जोर दिया. प्रदर्शनकारियों ने भी राज्य प्रशासन को अपनी मांगों पर कार्रवाई करने के लिए शाम पांच बजे तक की समयसीमा दी थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के काम पर लौटने के लिए शाम पांच बजे की समयसीमा दी थी.

पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने शाम साढ़े सात बजे के बाद ‘नबान्न’ से मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारी डॉक्टरों की ओर शांति की पहल करके ‘सकारात्मक दृष्टिकोण’ अपनाया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी मुख्यमंत्री बनर्जी के पास है.

भट्टाचार्य ने कहा, “ईमेल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की आधिकारिक आईडी पर शाम करीब 6.10 बजे भेजा गया था. मुख्यमंत्री डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के बैठक के लिए आने का इंतजार कर रही थीं. प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण वह शाम 7.30 बजे अपने कार्यालय से चली गईं.” हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें मेल की भाषा अपमानजनक लगी क्योंकि सरकार ने प्रतिनिधियों की संख्या 10 तक सीमित कर दी थी.

हलदर ने कहा, “इसके अलावा, यह ईमेल राज्य सचिवालय से नहीं आया. यह हमें स्वास्थ्य सचिव द्वारा भेजा गया था, जिनका हम इस्तीफा चाहते हैं. यह अपमानजनक है.” उन्होंने कहा, “हमारा विरोध प्रदर्शन और हमारा ‘काम बंद’ जारी रहेगा.” उन्होंने साथ ही राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय के सामने एक और धरना देने का संकेत दिया.

इस बीच, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने धमकी की संस्कृति को बढ़ावा देने और संस्थान के लोकतांत्रिक माहौल को खतरे में डालने को लेकर 51 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है और उन्हें 11 सितंबर को जांच समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा है.

अस्पताल के अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उन्हें समिति के समक्ष अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी. आरजी कर अस्पताल की विशेष परिषद समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, उन 51 डॉक्टरों के लिए संस्थान के परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित है, जब तक कि जांच समिति द्वारा उन्हें नहीं बुलाया जाता.