Home छत्तीसगढ़ जवानों की हत्या में शामिल ‘नक्सली’ ने पुलिस को बनाया भाई, कही...

जवानों की हत्या में शामिल ‘नक्सली’ ने पुलिस को बनाया भाई, कही ये बात…

74
0

रक्षा बंधन के दिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में एक अनोखी तस्वीर सामने आई. स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन दोनों ही एक ही दिन मनाया गया. इसी दिन दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान को एक ऐसी महिला ने राखी बांधी, जिसपर सुरक्षा बल के 26 जवानों की हत्या में शामिल होने का आरोप है. इस समर्पित महिला नक्सली ने पुलिस वालों को न सिर्फ राखी बांधी बल्कि अपनी सुरक्षा का वचन भी लिया. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के झारावाही कांड में नक्सली हमले में 26 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले में शामिल समर्पित नक्सली सुन्दरी ने पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव को बीते 15 अगस्त को राखी बांधी. एसपी पल्लव के साथ ही दूसरे पुलिस अफसरों को भी उसने राखी बांधी और उनसे वचन भी लिया. उसने पुलिस के जवानों से अपनी सुरक्षा का वचन लिया. पुलिस अफसरों ने उसकी रक्षा का भरोसा दिलाया.

..तो चलाउंगी दस गोलियां

 झारवाही कांड के मुख्य आरोपियों में शामिल नक्सली सुन्दरी ने अपनी रक्षा के वचन के साथ ही पुलिस जवानों की रक्षा का वचन भी दिया. पुलिस जवानों को राखी बंधने के बाद सुन्दरी ने कहा कि मेरे जवान भाइयों पर नक्सलियों ने एक भी गोली चलाई तो मैं 10 गोली चलाऊंगी, लेकिन भाइयो को कुछ नहीं होने दूंगी. बता दें कि कई सरेंडर नक्सली कह चुके हैं कि नक्सली कायराना हरकत कर जवानों को नुकसान पहुंचाते हैं. नक्सल संगठन में युवाओं को भटकाकर लाया जाता है. वहां महिलाओं और युवाओं का शोषण किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here