Home देश टैक्स के नाम पर जबरन वसूली, गुंडई पर उतरे GST अफसर, व्यापारी...

टैक्स के नाम पर जबरन वसूली, गुंडई पर उतरे GST अफसर, व्यापारी का कर लिया अपहरण, गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड

22
0

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने बेंगलुरु में कुछ सीजीएसटी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जिन्हें शहर की पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था. सीबीआईसी ने बताया कि बेंगलुरू ईस्ट क्षेत्र के बयप्पनहल्ली पुलिस थाने में एक व्यापारी द्वारा दर्ज अपहरण और जबरन वसूली की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु सिटी क्राइम ब्रांच ने 11 सितंबर को केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में जीएसटी के निरीक्षक और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी रैंक के कर्मचारियों के अलावा एक अधीक्षक रैंक का अधिकारी भी शामिल है.

सीबीआईसी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट में कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि बेंगलुरु में कुछ सीजीएसटी अधिकारियों ने कथित जबरन वसूली का सहारा लिया है. इसमें शामिल अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है.

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

सीबीआईसी ने कहा कि वह उन पुलिस अधिकारियों के संपर्क में है, जिन्होंने इन गिरफ्तार अधिकारियों को रिमांड पर लिया था. इस मामले में जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीबीआईसी पारदर्शी और व्यापार-अनुकूल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर प्रतिबद्ध है. ऐसे में हम ऐसी घटनाओं को लेकर जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी रखता है.

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी चार गिरफ्तार जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है. इन पर ईडी के अधिकारी बनकर यहां व्यवसायी से 1.5 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने का आरोप है.

सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरू सिटी क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराएं लगाई गई हैं. एजेंसी सूत्रों ने बताया कि चारों लोग कारोबारी के पास फर्जी छापेमारी के लिए गए और दावा किया कि वे ईडी से हैं और उन्होंने उसे धमकी देकर 1.5 करोड़ रुपये की वसूली की.