रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में तेज बारिश हुई. जोरदार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. नदी-तालाबों का जलस्तर बढ़ गया. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में हुई तेज बारिश की वजह से कई नदी और नाले उफान पर आ गए. साथ ही साथ जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के सूरजपुर, जशपुर और कोरबा में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश हो सकती है
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर सामान्य से तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा रायपुर में भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है.