Home देश एसबीआई में अफसर बनने का मौका, 93000 तक सैलेरी, जनरल, OBC, ST,...

एसबीआई में अफसर बनने का मौका, 93000 तक सैलेरी, जनरल, OBC, ST, SC के लिए बंपर वैकेंसी

18
0

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है. बस आप इसकी डिटेल्‍स चेक करके तुरंत अप्‍लाई कर दें. ये भर्तियां देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक यानि स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में निकली हैं. एसबीआई ने 1500 से अधिक पदों पर ऑफिसर लेवल की भर्तियां निकाली हैं, जिसकी जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देखी जा सकती है. बैंक स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित हैं, इसलिए इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करें. खास बात यह है कि इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 93000 तक सैलेरी मिलेगी.

किन किन पदों पर भर्तियां
एसबीआई ने डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम)के सबसे अधिक 784 पद हैं. इसके बाद सबसे अधिक पद डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशंस के हैं. इसके लिए कुल 412 वैकेंसी है. इसी तरह डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी के 187 पदों पर नौकरियां हैं. डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) नेटवर्किंग ऑपरेशंस के 80 पद हैं. डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट के 27, असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) बैकलॉग वैकेंसी के 14 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इसके अलावा डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी के 7 पद भी है. इस तरह कुल मिलाकर 1511 पदों पर वैकेंसी हैं.

किसके लिए कितने पद
एसबीआई में निकली 1511 भर्तियों में से पीडब्‍ल्‍यूबीडी के पदों को अलग कर दें, तो कुल 1497 पद बचते हैं, जिसमें जनरल कैटेगरी के अभ्‍यर्थियों के लिए 614 और ओबीसी वर्ग के उम्‍मीदवारों के 392 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा एससी के लिए 234 पद, एसटी के 110 पद, ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए 147 पद आरक्षित हैं. असिस्‍टेंट मैनेजर सिस्‍टम के 784 पदों में से 320 पद सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए तो 211 पद ओबीसी के लिए है. एससी के लिए 117 पद, ईडब्‍ल्‍यूएस के 78 पद, एसटी के 58 पद है.

कितनी मिलेगी सैलेरी
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) नेटवर्किंग ऑपरेशंस, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशंस, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी आदि के पदों पर सैलेरी 64820-93960 तक मिलेगी. इसी तरह असिस्‍टेंट मैनेजर सिस्‍टम पद के लिए सैलेरी 48480-85920 तक मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here