Home छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी शंकर ओझा का निधन

भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी शंकर ओझा का निधन

60
0

प्रयागराज। भारतीय जननता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी शंकर ओझा का शनिवार को शनिवार को निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।

ओझा पिछले कुछ दिनो से स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। श्री ओझा के निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग एसआरएन पहुंच गए मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

उनका पार्थिव शरीर पहले सिविल लाइंस आवास तत्पश्चात पैतृक गांव राम सेमराहा करछना ले जाया गया जहां डीहा घाट पर उनके छोटे भाई श्री शंकर ओझा ने मुखाग्नि दी।

मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा नेता एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर ओझा परेड मैदान में दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनका इलाज स्वरूपरानी मेडिकल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में विगत 10 दिनों से चल रहा था ।

उन्होंने बताया कि श्री ओझा को पार्टी ने दो बार पश्चिमी विधानसभा और एक बार करछना से विधानसभा प्रत्याशी बनाया था। उन्होने पार्टी संगठन में भी विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया। उनके सिविल लाइंस आवास पर शोक सभा संपन्न हुई जिसमें पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि लक्ष्मी शंकर ओझा एक प्रखर वक्ता निडर एवं कुशल नेतृत्व कर्ता तथा संघर्षशील व्यक्ति थे। महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि वह कर्मठ कार्यकर्ता थे जो कार्यकर्ताओं के लिए सदैव तत्पर रहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here