Home क्रिकेट ओलंपिक में बॉस्केटबॉल खेलीं, अब क्रिकेट का 13वां क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलेंगी,...

ओलंपिक में बॉस्केटबॉल खेलीं, अब क्रिकेट का 13वां क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलेंगी, ढूंढ़े नहीं मिलते ऐसे खिलाड़ी

28
0

सुजैन विल्सन बेट्स यानी सूजी बेट्स. दुनिया में इनके जैसा पुरुष या महिला खिलाड़ी ढूंढ़ना बड़ा मुश्किल है. ऐसा खिलाड़ी जिसने ओलंपिक (2008) में बास्केटबॉल खेला और अब वह 13वां क्रिकेट खेलने की तैयारी में है. जी हां, सूजी बेट्स के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड है. शायद ही उनके जैसा कोई ‘ऑलराउंडर’ हो. अलग-अलग खेल खेलने वाला ऐसा ‘ऑलराउंडर’ जिसने किसी खेल में ओलंपिक में हिस्सा लिया हो और किसी दूसरे खेल में 12 से ज्यादा वर्ल्ड कप खेले हों.

 

सूजी बेट्स के नाम आईसीसी वुमंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 1066 रन बनाने का रिकॉर्ड है. वह अपने इस रिकॉर्ड को अगले महीने और बेहतर करती नजर आएंगी. सूजी बेट्स का नाम न्यूजीलैंड की उस टीम में शामिल है, जो अगले महीने महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. यह उनका नौवां टी20 वर्ल्ड कप होगा. सूजी बेट्स 4 वनडे वर्ल्ड कप भी खेल चुकी हैं.

37 साल की सूजी बेट्स न्यूजीलैंड ही नहीं दुनिया की दिग्गजों में शुमार की जाती हैं. उन्होंने 18 साल के करियर में कुल 325 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. सूजी बेट्स ने इन मैचों में 10066 रन बनाए हैं. इनमें 14 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं.सूजी बेट्स ने163 वनडे में 40.55 की औसत से 5718 रन बनाए हैं. इसमें 13 शतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 168 रन रहा है. इसी तरह 162 टी20 मैच में उन्होंने 29.57 की औसत से 4348 रन बनाए हैं. वे 20-20 ओवर के इस फॉर्मेट में एक शतक और 28 अर्धशतक लगा चुकी हैं.सूजी बेट्स सिर्फ दमदार बैटर ही नहीं हैं, वे बेहतरीन बॉलर भी हैं. उन्होंने 163 वनडे में 78 विकेट भी लिए हैं. इसी तरह 162 टी20 मैच में उनके नाम 58 विकेट दर्ज हैं.सूजी बेट्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे न्यूजीलैंड के लिए एक ही समय में दो खेल खेलती रही हैं. उनका वनडे करियर 2006 और टी20 करियर 2007 में शुरू हुआ. लेकिन इसके बाद भी वे 2008 में न्यूजीलैंड की बास्केटबॉल टीम की सदस्य थीं और बाकायदा बीजिंग ओलंपिक में भी खेलीं.

सूजी बेट्स बीजिंग ओलंपिक में खेलने के अलावा प्रो बास्केटबॉल लीग में भी खेल चुकी हैं. वे 2007-08 में क्राइस्टचर्च सीरेंस के लिए खेलती थीं, जो ऑस्ट्रेलिया की वुमंस नेशनल बास्केटबॉल लीग का हिस्सा थी. इसके बाद वे 2009 में ओटैगो गोल्ड रश और 2010 में लोगान थंडर के लिए खेलती नजर आईं.सूजी बेट्स क्रिकेट में एक्टिव रहते हुए बास्केटबॉल में लगातार जुड़ी रही हैं. वे न्यूजीलैंड एनबीएल सीजन 2021 से ओटैगो नगेट्स के लिए बतौर असिस्टेंट कोच काम कर रही हैं.