Home देश रेलवे में निकले 3445 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, 12वीं पास...

रेलवे में निकले 3445 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, 12वीं पास करें अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन

12
0

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अंडरग्रेजुएट पदों पर निकली वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लेवल 2 और 3 के कुल 3445 पद भरे जाएंगे.

इन पदों के लिए आवेदन आज यानी 21 सितंबर से शुरू हुआ है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. कुछ समय पहले आरआरबी ने ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट पदों पर भर्ती निकाली थी. ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन 14 सितंबर से हो रहे हैं और इसके माध्यम से कुल 8113 पद भरे जाएंगे.

जबकि 10 + 2 कैटेगरी के लिए कुल 3445 पदों पर भर्ती होगी. इस प्रकार इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 11588 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होनी है. अब दोनों तरह के पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.

आवेदन 20 अक्टूबर को रात 11.59 के पहले तक किए जा सकते हैं. फीस का पेमेंट 21 और 22 अक्टूबर 2024 के दिन किया जा सकता है. एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो 23 अक्टूबर को खुलेगी और 1 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी. इस दौरान आप अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं.

आरआरबी एनटीपीसी की अंडरग्रेजुएट वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 की परीक्षा पास की हो. इन पदों के लिए एज लिमिट 18 से 33 साल तय की गई है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने रीजन की वेबसाइट पर जाना होगा.

इन पदों पर सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले सीबीटी वन टेस्ट होगा. इसे पास करने वाले सीबीटी टू देंगे. अगले चरण में पद के हिसाब से टाइपिंग स्किल टेस्ट/कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट लिया. इसे पास करने वाले डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड में जाएंगे और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.

इन पदों पर आवेदन के लिए शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा, इसमें से 400 रुपये सीबीटी 1 में बैठने के बाद रिफंड हो जाएंगे. एससी, एसटी, एक्स-एसएम, पीडब्ल्यूबीडी, महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. ये पूरे पैसे सीबीटी 1 एग्जाम  देने के बाद वापस हो जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here