Home छत्तीसगढ़ संस्कारधानी नगरी से काशी विश्वनाथ, अयोध्या श्री रामलला दर्शन के लिए बड़ी...

संस्कारधानी नगरी से काशी विश्वनाथ, अयोध्या श्री रामलला दर्शन के लिए बड़ी संख्या में रवाना हुए दर्शनार्थी…

52
0

विधायक गजेंद्र साहू ने अपने टीम के साथ ट्रेन में सवार दर्शनार्थियों को दिखाई हरी झंडी

सारनाथ एक्सप्रेस (दुर्ग) से किया गया रवाना

राजनांदगांव। महाकाल समिति के पवन डागा व राजू डागा के नेतृत्व में मंगलवार 24 सितंबर को भगवान शिव की नगरी काशी और भगवान श्री राम के जन्म संस्कारधानी नगरी के 400 दर्शनार्थियों को रवाना किया।

शहर व जिले के दर्शनार्थियों को सारनाथ कवि एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन में वहां के विधायक गजेंद्र साहू ने आशीर्वाद देकर दर्शनार्थियों को रवाना किया। सिंधोला में महाकाल सेना ग के नीलू शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, अशोक देवांगन, न.नि. नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पूर्व पार्षद दीपक चौहान, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद भाई, प्रवक्ता रुपेश दुबे, गायत्री शक्तिपीठ के सूर्यकांत चितलांग्या,लोहाणा समाज के सचिव योगेश कोटक, शैलेश बुद्धदेव, सूरज बुद्धदेव, ललित भंसाली, राजेश जैन, प्रदीप कोटड़िया, अमित अग्रवाल, पार्षद गणेश पवार, आवतराम तेजवानी, अनिल तेजवानी,प्रकाश आहूजा, राजेश तेजवानी सहित बड़ संख्या में धर्मप्रिय लोग उपस्थित थे

हरी झंडी दिखाकर रवाना

बता दें कि संस्कारधानी से जहां 350 लोग ट्रेन से उक्त धार्मिक यात्रा के लिए काशी व अयोध्या के लिए रवाना। हुए। वहीं 50 की संख्या में दर्शनार्थी सड़क मार्ग से भी उक्त धार्मिक स्थान के लिए रवाना हुए हैं। बताया जाता है कि दर्शनार्थी जन उक्त धर्म स्थानों में शंख, घड़ियाल झांझ वादन के साथ भजन-कीर्तन करते हुए अपने आराध्य देव का दर्शन करेंगे। दुर्ग स्टेशन में क्षेत्र के विधायक गजेंद्र यादव अपने पूरी ‘टीम के साथ पहुंच कर सारनाथ एक्सप्रेस में सवार राजनांदगांव के सैकड़ों दर्शनार्थियों को उनकी धार्मिक यात्रा की मंगलकामना कर रवाना किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here