Home देश महंगाई का झटका, बढ़ गया कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम

महंगाई का झटका, बढ़ गया कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम

21
0

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 48.50 रुपये तक ज्‍यादा देने होंगे. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, नए रेट्स आज से लागू हो गए हैं.

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 48.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1740 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1691 रुपये थी. कोलकाता में इसकी कीमत 1850.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1802 रुपये थी. मुंबई में यह 1692.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये का हो गया है.

घरेलू गैस सिलेंडर का रेट स्थिर
14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 603 रुपये है.

पहले क्या थे दाम
1 सितंबर 2024 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1691 रुपये, कोलकाता में 1802 रुपये, मुंबई में 1644 रुपये और चेन्नई में 1855 रुपये थी. अगस्त में यह कीमतें दिल्ली में 1652.50 रुपये, कोलकाता में 1764.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये थी.