Home देश जीएसटी कलेक्शन में 6.5 फीसदी का उछाल, सितंबर 2024 में कुल 1.73...

जीएसटी कलेक्शन में 6.5 फीसदी का उछाल, सितंबर 2024 में कुल 1.73 लाख करोड़ रुपये की हुई वसूली

25
0

गुड्स एंड सर्विसेज कलेक्शन टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है. सितंबर 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा जो बीते साल समान अवधि में 1.63 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 6.5 फीसदी ज्यादा है. अगस्त 2024 में 1.74 लाख करोड़ जीएसटी कलेक्शन रहा था. जीएसटी रिफंड्स जारी करने के बाद कुल कलेक्शन सितंबर महीने में 4 फीसदी बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा है.

पहली छमाही में 10.72 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला था जो कि ऑलटाइम हाई है. लेकिन इसके बाद से कलेक्शन में गिरावट ही देखने को मिली है. मई 2024 में 1.73 लाख करोड़ रुपये, जून में 1.6 लाख करोड़ रुपये, जुलाई 2024 में 1.82 लाख करोड़ रुपये, अगस्त में 1.74 लाख करोड़ रुपये कलेक्शन रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष के पहली छमाही में कुल जीएसटी कलेक्शन 10.72 लाख करोड़ रुपये रहा है.

रिफंड में 31 फीसदी का उछाल
जीएसटी कलेक्शन डेटा के मुताबिक सितंबर महीने में कुल सीजीएसटी कलेक्शन 31,422 करोड़ रुपये, एसजीएसटी कलेक्शन 39,283 करोड़ रुपये, आईजीएसटी वसूली 46,087 करोड़ रुपये और सेस से 11,059 करोड़ रुपये मिले हैं. यानि ग्रॉस डोमेस्टिक रेवेन्यू 1,27,850 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल समान अवधि में 1,20,686 करोड़ रुपये रहा था. ग्रॉस इंपोर्ट रेवेन्यू 45,390 करोड़ रुपये रहा है. सितंबर महीने में कुल 20,458 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है जो वर्ष 15,614 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया था.

मणिपुर के जीएसटी रेवेन्यू में 33 फीसदी की गिरावट
राज्यों को होने वाले जीएसटी रेवेन्यू पर नजर डालें तो हरियाणा के रेवेन्यू में 24 फीसदी, दिल्ली के 20 फीसदी, महाराष्ट्र के रेवेन्यू में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. तमिलनाडु के रेवेन्यू में भी 5 फीसदी और कर्नाटक में 8 फीसदी बढ़ा है. उत्तर प्रदेश के रेवेन्यू में 3 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. जबकि हिंसा प्रभावित मणिपुर के जीसटी रेवेन्यू में 33 फीसदी की गिरावट सितंहर में देखने को मिली है.