Home क्रिकेट राशिद खान ने रचाई शादी, काबुल के लग्जरी होटल में किया निकाह,...

राशिद खान ने रचाई शादी, काबुल के लग्जरी होटल में किया निकाह, कई दिग्गजों ने की शिरकत

20
0

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने गुरुवार (3 अक्टूबर) को अफगानिस्तान में निकाह किया. कहा जा रहा है कि उन्होंने पख्तून रीति रिवाज से अपनी शादी की. उनके तीन भाईयों ने भी शादी की. यानी एक ही जगह पर कुल 4 लोगों ने अपनी शादी रचाई. हालांकि, राशिद की वाइफ कौन है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. न ही उनकी कोई फोटो उपलब्ध है.

राशिद की शादी पूरी धूम धाम से हुई. इस शादी में कई क्रिकेटर और सीनियर अधिकारी भी पहुंचे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान, दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान समेत कई खिलाड़ी इस शादी में मौजूद रहे. कई प्लेयर्स ने राशिद खान को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बधाई दी. एक फैन का जवाब देते हुए राशिद खान ने पिछले साल कहा था कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक वे विश्व कप नहीं जीत जाते.
राशिद खान ने 18 अक्टूबर 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. पहले मैच में राशिद ने 10 ओवर डालते हुए कुल 20 रन दिए थे और 1 विकेट भी अपने नाम किया था. आईपीएल में राशिद खान की ओर से खेलते हैं. वह आईपीएल के सफल गेंदबाज में से एक रहे हैं.

राशिद खान अफगानिस्तान नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. राशिद ने अब तक अफगानिस्तान के लिए कुल 5 टेस्ट, 105 वनडे और 93 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34, 190 और 152 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, बल्ले से राशिद ने इन्हीं फॉर्मेट में106, 1322 और 460 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने कुल 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.