Home क्रांइम नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

33
0

*नाबालिक बालिका को भगाकर* *दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार।*
*नाबालिक बालिका को भगाने में* *सहयोग करने वाले वाहन बोलेरो* **क्रमांक सी जी 07 बी एल 3897 के चालक* *अजय वर्मा गिरफ्तार।*

चौकी मोहारा क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी द्वारा दिनांक 19/ 9/ 2024 को पुलिस चौकी मोहारा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 साल 3 माह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मोहारा में अपराध क्रमांक 501/ 24 धारा 137(2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना रही लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री दीपक झा, पुलिस अधीक्षक श्रीमान मोहित गर्ग महोदय द्वारा त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया  पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई यू सी ए डबल्यू श्री मुकेश ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में अपहृत नाबालिक बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी नाबालिक पीड़िता को हैदराबाद क्षेत्र अंतर्गत रखा है, जानकारी मिलने पर तत्काल टीम रवाना किया गया नाबालिक बालिका को आरोपी जगदेव वर्मा पिता कन्हैया वर्मा उम्र 24 साल साकिन रेंगाकठेरा के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा नाबालिक बालिका को वैध संरक्षण से भगाकर ले जाने एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार करने से प्रकरण में धारा 64(2)( ड)बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक cg07 BL 3897 जप्त कर चालक सहयोग करने वाले आरोपी अजय वर्मा पिता भागवत प्रसाद वर्मा उम्र 22 साल निवासी, झंडा तालाब को गिरफ्तार कर आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मोहारा ढाल सिंह साहू, प्रधान आरक्षक 214 महादेव साहू, महिला आरक्षक 940 सुषमा,आरक्षक 1362 ऋषि दास मानिकपुरी ,1431 मनीराम ठाकुर ,1586 मनीष सोनकर ,1808 राजाराम बारले की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here