भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के यात्री शनिवार को एयरपोर्ट पर चेक-इन और बैगेज ड्रॉप के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं. इसकी वजह इंडिगो की नेटवर्क-वाइड सिस्टम में आई खराबी है, जिसके चलते एयरलाइन की सेवाएं बाधित हो गई हैं.
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा, “हम वर्तमान में अपने नेटवर्क पर अस्थायी सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहे हैं. इस कारण से यात्रियों को चेक-इन और एयरपोर्ट पर लंबी कतारों जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.”
एयरलाइन ने एक्स पर किया पोस्ट
एयरलाइन ने यह भी कहा, “हमारी एयरपोर्ट टीम पूरी तरह से यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है और हम यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. भरोसा रखें, हम जल्द से जल्द स्थिरता और सामान्य सेवाएं बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. असुविधा के लिए हमें खेद है और आपकी समझदारी और धैर्य की सराहना करते हैं.”इस घोषणा से यह स्पष्ट है कि एयरलाइन ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है, लेकिन यात्रियों को फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता है.