फल मिल ही गया है. कभी वह टाटा संस (Tata Sons) का चेयरमैन बनने से चूक गए थे. हालांकि, इस बार रतन टाटा का उत्तराधिकारी उन्हें ही चुना गया और वह टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) के नए चेयरमैन बन गए हैं. उन्होंने अपने परिश्रम से टाटा ग्रुप को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है. उनकी नेट वर्थ करीब 1.5 अरब डॉलर (12,455 करोड़ रुपये) आंकी जाती है.
नोएल टाटा बोले- रतन टाटा के कामों को आगे बढ़ाएंगे
टाटा ट्रेंट (Tata Trent) और टाटा इंटरनेशनल (Tata International) के चेयरमैन रहे नोएल टाटा ने टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन चुने जाने के बाद कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. हमें स्वर्गीय रतन टाटा और टाटा ग्रुप (Tata Group) की परंपरा एवं सम्मान को पूरी जिम्मेदारी से आगे बढ़ाना होगा. टाटा ट्रस्ट्स ने समाज की सेवा के लिए पिछले 100 साल से भी ज्यादा समय से बेहतरीन काम किया है. आगे भी हम बढ़-चढ़कर इस काम में जुटे रहेंगे. हम राष्ट्र निर्माण, विकास और नए प्रयोगों को बढ़ावा देने में अपना सहयोग देते रहेंगे.
टाटा इंटरनेशनल और ट्रेंट की तरक्की कराई
नोएल टाटा का जन्म 1957 में हुआ था. वह अपनी कारोबारी काबिलियत साबित कर चुके थे. उन्हें हमेशा से ही रतन टाटा का उत्तराधिकारी माना जाता था. नवल टाटा (Naval Tata) और सिमोन टाटा (Simone Tata) के बेटे नोएल टाटा ब्रिटेन की ससेक्स यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं. इसके बाद उन्होंने फ्रांस के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल इनसीड (INSEAD) से पढ़ाई की है. इसके चलते उन्हें टाटा इंटरनेशनल की जिम्मेदारी सौंपी गई. जून, 1999 में उन्हें टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) का एमडी बनाया गया, जो कि वेस्टसाइड (Westside) के नाम से सफल बिजनेस चला रही है.
पलोनजी मिस्त्री के दामाद हैं नोएल टाटा
साल 2003 में उन्हें टाइटन इंडस्ट्रीज (Titan Industries) और वोल्टास (Voltas) के बोर्ड में शामिल किया गया. मगर, 2011 में टाटा संस की कमान उनकी पत्नी एलो मिस्त्री (Aloo Mistry) के भाई साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) को सौंप दी गई थी, जिन्हें 2016 में हटाकर रतन टाटा फिर से अंतरिम चेयरमैन बन गए थे. एलो मिस्त्री मशहूर कारोबारी पलोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) की पत्नी हैं. इन घटनाक्रमों के बीच नोएल टाटा चुपचाप अपना काम करने में जुटे रहे. उन्हें नई-नई जिम्मेदारियां मिलती रहीं.
करीब 1.5 अरब डॉलर है उनकी नेट वर्थ
नोएल टाटा और एलो मिस्त्री की तीन बच्चे हैं. इनका नाम माया (Maya), नेविल (Neville) और लिया (Leah) है. ये सभी टाटा ग्रुप में जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार हो रहे हैं. नोएल टाटा आयरलैंड के नागरिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 1.5 अरब डॉलर बताई जाती है. ट्रेंट एक लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली टाटा ग्रुप की 5वीं कंपनी पिछले साल बन चुकी है. साल 2022 में ट्रेंट का नेट प्रॉफिट 554 करोड़ रुपये रहा था.