Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव – लखोली के नलों में आ रहा है गंदा पानी…

राजनांदगांव – लखोली के नलों में आ रहा है गंदा पानी…

57
0

राजनांदगांव – लखोली के नलों में आ रहा है गंदा पानी

राजनांदगांव | शहर के लखोली वार्ड 32 में नलों से गंदा पानी आने की शिकायत बनी हुई है। यह स्थिति बीते 20 दिन से हैं। इसकी शिकायत भी निगम के जल विभाग में की जा चुकी है। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।

वार्डवासियों ने बताया कि लंबे समय से वार्ड 32 के एक हिस्से में गंदा पानी आ रहा है। पानी इतना खराब है कि इसका उपयोग पीने के लिए नहीं किया जा सकता। लोगों को मजबूर दूसरे हिस्से से पानी लेना पड़ रहा है। नलों से आ रहे गंदे पानी की शिकायत पार्षद के माध्यम से निगम में की जा चुकी है। आशंका है कि पाइप लाइन में लीकेज की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। इसके बाद भी अब तक पाइप लाइन की जांच तक नही की जा सकती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here