Home छत्तीसगढ़ थाना बसंतपुर पुलिस ने लुट के 03 आरोपी को 12 घंटे के...

थाना बसंतपुर पुलिस ने लुट के 03 आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार…

95
0

थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आरोपिया द्वारा प्रार्थी से लुटे गये आल्टो कार, सोने की चैन, नगदी रकम, मोबाईल को किया जप्त ।
 नगदी रकम 20,000/- रू0, एक नग सोने की चैन कीमती 30,000/- रू0, मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये एवं आल्टो कार कीमती 3,50,000/- रू0 को किया बरामद 

राजनांदगांव:   पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शहर में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण 1- दीपक मेश्राम 2- रितेश गुप्ता एवं 03- डिकेश्वर साहू से पुछताछ कर आरोपी दीपक मेश्राम के मेमोरंडम कथन पर लुट में उपयोग किये गये स्कार्पियो कार तथा लुटे हुए कार, सोने की चैन, मोबाईल, नगदी रकम को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यु0 रिमांड पर भेजा जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, सउनि जीवराज रावटे तथा सउनि मनमोहन साहू एवं पेट्रोलिग बी-9 की सराहनीय भुमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here