Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)हर्षोउल्लास से मना कृष्ण जन्माष्टमी,गोविंद आला रे..की गूंज के साथ दही...

(अम्बागढ़ चौकी)हर्षोउल्लास से मना कृष्ण जन्माष्टमी,गोविंद आला रे..की गूंज के साथ दही लूट की रही धूम

54
0

अम्बागढ़ चौकी- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में हर्षोउल्लास बिखरा रहा,लोग कृष्ण भक्ति में डूबे नजर आए ! शनिवार को देर रात तक घर सहित मंदिरों में भजन कीर्तन करते हुए परंपरागत तरीके से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया ! यादव समाज व सर्व समाज द्वारा नगर में जगह जगह कन्हैया की मूर्ति स्थापना की गई थी जिसका विसर्जन शोभा यात्रा निकाल कर किया गया !

निकली राधा-कृष्ण शोभायात्रा – दोपहर दो बजे नगर के यादव समाज द्वारा भगत सिंह वार्ड से तो सर्वसमाज द्वारा राजबाड़ा स्थित मंदिर प्रांगण से राधा कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई ! शोभायात्रा भगवान राधाकृष्ण की पालकी को सजाकर पारंपरिक राऊत पोशाक पहनकर गाजे बाजे एवं राऊत नाचा के दोहो कि साथ नगर के प्रमुख मार्गो ,चौक चौराहों से होकर गुजरी ! इस दौरान भक्तगण कृष्ण पालकी की अपने अपने घरों से पूजा की थाली सजाकर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करते रहे!

दही लूट की रही धूम – रविवार की सुबह से ही नगर के लोग दही लूट की तैयारी करते दिखे , नगर में जगह जगह दही लूट का आयोजन किया गया था ! विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान कृष्ण शोभायात्रा के साथ साथ दही मटकी लूट मण्डली मटकी लूटने निकली ! रंग बिरंगे वेश भूषा धारण किये गोविंदा आला रे… की गानो के धुन पर गोविंदा की टोली को जहां पर भी मटकी दिखी एक दूसरे के कंधों में चढ़कर लूट ली ! नगर के बस स्टैंड,अम्बेडकर चौक,गुप्ता चौक, बजरंग चौक,सुभाष चौक, गंज पारा, बाजार चौक में मटकी बांधी गई थी जिस पर आकर्षक इनाम भी थे !

उमड़ी भारी भीड़ ,पुलिस रही मुस्तैद- कृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर नगर में हुए विविध आयोजन को देखने दोपहर 12 बजे से ही आस पास के गांव के महिला-पुरुष-बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचने लगे थे ! शोभा यात्रा,दही मटकी लूट देखने नगर के महिला बच्चे तो घर से बाहर निकले ही इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग आयोजन का लुत्फ उठाने आये जिसके चलते नगर में भारी भीड़ देखने को मिली ! किसी भी अनहोनी से बचने कानून व्यवस्था बनाये रखने आयोजन के आखरी तक पुलिस मुस्तैदी से डटी रही ,और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करते नजर आयी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here