Home छत्तीसगढ़ सूरजपुर डबल मर्डर का आरोपी कुलदीप साहू चढ़ा पुलिस के हत्थे, ASI...

सूरजपुर डबल मर्डर का आरोपी कुलदीप साहू चढ़ा पुलिस के हत्थे, ASI की पत्नी और बेटी की हत्या कर हुआ था फरार…

77
0

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में अब तक सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। कुलदीप साहू की गिरफ्तारी की पुष्टि बलरामपुर SP ने की है। बता दें कि पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने वालों के लिए ईनाम का ऐलान किया था।

फरार आरोपी को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपए दिया जाएगा। वहीं एनकाउंटर करने पर एक लाख का ईनाम रखा है। संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने इसकी घोषणा की थी। गौरतलब है कि कल यानि सोमवार सुबह कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की लाश घर से पांच किलोमीटर दूर मिली थी। बताया गया कि रविवार देर रात कुछ बदमाशों में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्चे का अपहरण कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम को आग के हवाले कर दिया था। साथ ही मामला शांत कराने आए एसडीएम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here