Home देश सिर्फ 4 स्टेप्स में चेक कर सकते हैं यूजीसी नेट रिजल्ट, जानें...

सिर्फ 4 स्टेप्स में चेक कर सकते हैं यूजीसी नेट रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

5
0

यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच हुई थी. परीक्षा खत्म हुए 1 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन एनटीए ने अब तक यूजीसी नेट रिजल्ट पर कोई अपडेट नहीं दिया है. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कब जारी होगा, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर भी सरकारी रिजल्ट डेट की डिटेल्स के लिए काफी कुछ लिख रहे हैं.

इस साल यूजीसी नेट परीक्षा विवादों के साये में रही. पहले जून में यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया. फिर यूजीसी नेट री एग्जाम हुआ तो फाइनल आंसर की और सरकारी रिजल्ट में देरी की वजह से हर कोई परेशान है  एनटीए ने 12 अक्टूबर को यूजीसी नेट फाइनल आंसर की रिलीज कर दी थी. लेकिन 3 दिन बीत जाने पर सरकारी रिजल्ट पर कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं आया है. बता दें कि यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 से जुड़ी हर डिटेल ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

UGC NET Result 2024 Date: जल्द खत्म होगा इंतजार
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जल्द जारी कर दिया जाएगा. इस साल 10 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी. कुछ दिनों पहले रिजल्ट घोषित होने में देरी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. तब एनटीए ने यूजीसी नेट फाइनल आंसर की रिलीज कर दी थी. माना जा रहा है कि यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 इसी हफ्ते किसी भी दिन जारी कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ ugcnet.nta.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करें.

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए ऑनलाइन मोड में चेक किया जा सकता है.

1- यूजीसी नेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in 2024 पर जाएं. आप चाहें तो डायरेक्ट ugcnet.ntaonline.in पर भी विजिट कर सकते हैं.

2- होम पेज पर पब्लिक नोटिस वाले सेक्शन में या लेटेस्ट न्यूज के स्क्रॉल बार में UGC NET June 2024 Result Link मिल जाएगा. उस पर क्लिक करें.

3- इतना करते ही आप यूजीसी नेट लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां यूजीसी नेट लॉगिन आईडी और पासवर्ड एंटर करें. स्क्रीन पर जो सिक्योरिटी कोड या कैप्चा नजर आएगा, उसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

4- यूजीसी नेट कैंडिडेट डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. यहां यूजीसी नेट रिजल्ट पीडीएफ मिलेगा. उस पर क्लिक करके यूजीसी नेट स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.