Home अजब-गजब CA ऑफिस में घुसे चोर, इनकम टैक्स और जीएसटी के 30 लाख...

CA ऑफिस में घुसे चोर, इनकम टैक्स और जीएसटी के 30 लाख रुपये ले उड़े

16
0

हरियाणा में करनाल के अर्बन एस्टेट सेक्टर-12 एरिया में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर में चोरों ने सेंध लगा दी. चोर दफ्तर के अंदर से करीब 30-31 लाख रुपये कैश चोरी करके ले गए. यह पैसा इनकम टैक्स और जीएसटी जमा करने के लिए क्लाइंट्स ने दिया था.  इस दौरान चोर ऑफिस के कैमरा सिस्टम की डीवीआर और सर्वर रूम से नेटवर्किंग स्विचेस उड़ा ले गए. चोरी के पीछे मौजूदा या पूर्व स्टाफ की मिलीभगत का शक जताया जा रहा है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

करनाल के सेक्टर-12 में विनय गोयल एंड एसोसिएट्स नाम से दफ्तर है. फर्म के पार्टनर विनय गोयल ने बताया कि उन्होंने सोमवार शाम को 5:30 बजे ऑफिस बंद कर दिया था और वहां से चले गए थे. लेकिन मंगलवार सुबह 9:30 बजे उनके ऑफिस ब्वॉय संजय कुमार ने दफ्तर खोलने की कोशिश की, तो उसे दफ्तर के मेन गेट के दोनों दरवाजे टूटे हुए मिले. दफ्तर में मेन गेट के ताले टूटे होने की सूचना के बाद विनय गोयल दफ्तर पहुंचे और जांच की तो पाया कि ऑफिस से लगभग 30-31 लाख रुप. चोरी हुए है. यह पैसे 8-10 क्लाइंट्स के थे, जिनका इनकम टैक्स और जीएसटी जमा करना था.  चोरों ने घटना को बहुत ही साफ तरीके से अंजाम दिया और जांच के दौरान कोई ठोस सुराग नहीं मिला.

विनय गोयल ने इस घटना में मौजूदा या पूर्व स्टाफ के शामिल होने का शक जताया है. उन्होंने संदेह जताया है कि किसी बाहरी या अज्ञात व्यक्ति की मिलीभगत से यह चोरी की घटना हुई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है. सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि विनय गोयल की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विनय गोयल ने इस घटना में मौजूदा या पूर्व स्टाफ के शामिल होने का शक जताया है. उन्होंने संदेह जताया है कि किसी बाहरी या अज्ञात व्यक्ति की मिलीभगत से यह चोरी की घटना हुई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है. सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि विनय गोयल की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.