Home छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में गैंगवार, इस इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े...

राजधानी रायपुर में गैंगवार, इस इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े दो गुट, जांच में जुटी पुलिस…

72
0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग इलाकों से चाकूबाजी, हत्या, मारपीट जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। यह वारदात सीसीटीवी कैद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके का है।

यहां दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है। मामले की सूचना पर पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

बता दें कि बीतें दिनों रायपुर के ही सेंट्रल जेल से ऐसा ही मामला सामने आया था। दो गुटों के बदमाशों ने आपस में मारपीट की थी। बात इस कदर बिगड़ी कि विचाराधीन बंदी ने एक कैदी पर नुकीली चीज से हमला कर दिया था। इलाज के जब घायलों को जेल से डॉ अंबेडकर अस्पताल लाया गया, तब इस बात का खुलासा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here