Home छत्तीसगढ़ breking news : नारायणपुर में IED ब्लास्ट, 2 आईटीबीपी जवान शहीद, 2...

breking news : नारायणपुर में IED ब्लास्ट, 2 आईटीबीपी जवान शहीद, 2 पुलिस जवान घायल…

61
0

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार, ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान पर धुरबेड़ा की ओर रवाना हुई थी।

अभियान से वापसी के दौरान, शनिवार यानि की आज लगभग 11:30-12:00 बजे के मध्य ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस हमले में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए, जबकि नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं।

शहीद जवानों के नाम :-

अमर पंवार
आयु: 36 वर्ष
जिला: सतारा, महाराष्ट्र
आईटीबीपी 53वीं बटालियन

के. राजेश
आयु: 36 वर्ष
जिला: कदप्पा, आंध्र प्रदेश
आईटीबीपी 53वीं बटालियन

घायलों की स्थिति: नारायणपुर जिला पुलिस के अन्य दो घायल जवानों की हालत सामान्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here