Home देश रेलवे प्लेटफॉर्म पे गाने वाली सिंगिंग सेंसेशन रानू का ये असली नाम...

रेलवे प्लेटफॉर्म पे गाने वाली सिंगिंग सेंसेशन रानू का ये असली नाम चर्चा में है , बेटी ने लुक्स की वजह से छोड़ा था उनका साथ…

74
0

रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाने से लेकर हिमेश रेशमिया के स्टूडियो तक का सफर करने वाली रानू मंडल लगातार चर्चा में हैं। यही नहीं अब उनका असली नाम रानू रे बताया जा रहा है। सोशल मीडिया ने उन्हें रातोंरात फेमस कर दिया। उनके टैलेंट को पहचान मिली। सिंगिंग सेंसेशन बनते ही रानू की जिंदगी बदल गई है।

ऐसे में 10 साल पहले उनका साथ छोड़ चुकी उनकी बेटी को भी अपनी मां की याद आ गई। हालांकि रानू बेटी से मिलकर खुश नजर आ रही हैं, लेकिन वह यह बात भी जानती हैं कि कभी उनकी बेटी ने सहारा नहीं दिया था। बेटी ने उन्हें उनके लुक्स के चलते छोड़ दिया था। बेटी से मिलकर रानू खुश हैं। वे कहती हैंयह मेरी दूसरी जिंदगी है और मैं इसे बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी।

जिंदगी के उतार- चढ़ाव

शादी के बाद रानू का जीवन मुंबई ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन उनके पति की मृत्यु हो गई।गरीबी से जूझती रानू स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने लगी। रानू की बेटी को मां की भीख मांगना अच्छा नहीं लगता था। और वह उन्हें इसी कारण से छोड़कर चली गई। रानू ने 10 साल ऐसे ही गुजारे जब अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर अपलोड किया उनकी किस्मत चमकी और वह हिमेश के स्टूडियो तक पहुंच पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here