Home देश भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआत तो बढ़त के साथ हुई लेकिन...

भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआत तो बढ़त के साथ हुई लेकिन आगे चलकर बाजार गिरावट के दायरे में फिसल गया.

35
0

भारतीय शेयर बाजार में इस समय गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है लेकिन सुबह की तस्वीर कुछ और थी. बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर सेंसेक्स 81 हजार के नीचे फिसल चुका है और एनएसई निफ्टी 112.35 अंक या 0.45 फीसदी की खासी गिरावट के साथ 24,741.70 के लेवल तक नीचे गया था. आज निफ्टी 24,978.30 के डे हाई तक गया जबकि नीचे की तरफ 24,730.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह देखा जाए तो बाजार की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 30 मिनट के भीतर लाल निशान में लुढ़क गया है.

सुबह 10 बजे शेयर बाजार में गिरावट गहरा गई है और निफ्टी अपने ऊपरी लेवल से करीब 220 अंक नीचे आ गया है.

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से 22 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 8 शेयरों में गिरावट है. गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, एमएंडएम, इंफोसिस के शेयरों में 5.08 फीसदी से लेकर 1.31 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

एनएसई के निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और इसके साथ 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर बाजार की चाल इस समय धीमी हो गई है और इसके साथ ही बैंक शेयरों में एचडीएफसी बैंक लगातार बाजार को सपोर्ट दे रहा है, हालांकि इसको रिलायंस इंडस्ट्रीज का सहारा मिल रहा है और ये स्टॉक भी तेज भाव पर मिल रहा है जिससे ये 2721 के रेट पर है.

बीएसई का सेंसेक्स 545.27 अंक या 0.67 फीसदी की ऊंचाई के साथ 81,770 पर खुला हैएनएसई का निफ्टी 102.10 अंक या 0.41 फीसदी के तेजी के साथ 24,956 के लेवल पर ट्रेडिंग ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है. ओपनिंग के समय बैंक निफ्टी 266.90 अंकों की तेजी के साथ 52361 के लेवल पर ट्रे़ड कर रहा है. वहीं ओपनिंग के तुरंत बाद बैंक निफ्टी 52500 के ऊपर चला गया था.