Home ई-पेपर अवैध शराब परिवहन करने वाले पर,चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही ,9000 एमएल...

अवैध शराब परिवहन करने वाले पर,चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही ,9000 एमएल शोले देशी मदिरा प्लेन शराब व मो.सा. जप्त

43
0

राजनांदगांव:          पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है

अभियान कार्यवाही मे आज दिनांक 21.10.2024 को पुख्ता सूचना के आधार पर अवैध शराब बिक्री हेतू परिवहन कर रहे आरोपी 01. जितेन्द्र गंधर्व पिता बल्लू गंधर्व उम्र 34 साल, 02. तरूण भारती पिता दिनेश भारती उम्र 28 साल साकिनान पदुमतरा थाना ठेलकाडीह जिला के.सी.जी. को पकड़ा गया आरोपियो के कब्जे से 50 पौवा शोले देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 9000/- एमएल कीमती 4500/- रूपये व मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एई 2328 कीमती 12000 रूपये कुल जुमला 16500 रूपये को जप्त किया गया आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि इब्राहिम खान, प्र0आर0 अरविंद साहू, समारू सर्पा, अरूण नेताम, आर0 देवेन्द्र ब्रम्हणकर, मिर्जा असलम बेग एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here