Home छत्तीसगढ़ पनियाज़ोब डैम में गुमशुदा युवक की तीन दिन पुरानी लाश मिली…

पनियाज़ोब डैम में गुमशुदा युवक की तीन दिन पुरानी लाश मिली…

33
0

संदिग्ध  अवस्था में मिली लाश को देर रात पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव रेफर किया गया

डोंगरगढ़ । विगत तीन दिनों से गुमशुदा 29 वर्षीय युवक की लाश पनियाजोब डैम के अंदरूनी भाग में संदिग्ध अवस्था में  मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति  बनी हुई है। सोमवार की सुबह क बनी परिजनों को जानकारी मिलते ही वे प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण करने दिनभर कोशिश करते रहे। किंतु ील पूर्णतः सड़ चुकी लाश का ति पोस्टमार्टम डोंगरगढ़ सीएससी सेंटर में नहीं हो – पाने के कारण बीएमओ डॉ. बी पी एक्का द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि डैम के जिस भाग में लाश मिली एवं उसी के पास साइकिल एवं कपड़े सहित मृतक युवक की अन्य सामग्री भी मिली थी।

जिस मार्ग में पैदल चलना मुश्किल था उस मार्ग में युवक का साइकिल लेकर जाना संदिग्ध जान पड़ रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। परिजनों एवं सामाजिक गणों द्वारा शोक व्यक्त किया है।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय थॉमस नयगम उर्फ राजा, 17 अक्टूबर की सुबह काम पर जा रहा हूं बोलकर सुबह 10 बजे घर से निकला था। खैरागढ़ मार्ग पर स्थित कर्बला चौक निवासी मृतक युवक स्थानीय सुरेश इलेक्ट्रिक प्रतिष्ठान में विगत अनेक वर्षों से कार्यरत था। स्वभाव से सरल सहज मृतक युवक की लाश डैम में पानी में

तैरती हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना बोरतलाव पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे। और बॉडी बहुत ज्यादा सड़ चुकी थी। पास में ही एक साइकिल, मोबाइल और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। मृतक की प्रारंभिक शिनाख्त डोंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज गुम इंसान के रूप में की गई है। जो 17 अक्टूबर को अपने घर से गायब था। परंतु पुलिस अभी शव के पीएम और विस्तृत जांच कराने की बात कह रही हैं। शव सड़ी गली अवस्था में मिला है जिसे देख कर केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है इसलिए पुलिस अपनी ओर से जांच में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here