Home छत्तीसगढ़ सायबर सेल राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ पुलिस को चोरी के अर्न्तराज्यीय चोर को...

सायबर सेल राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ पुलिस को चोरी के अर्न्तराज्यीय चोर को पकड़ने में मिली सफलता…

42
0

 आदर्श नगर डोंगरगढ़ में हुये 9,50,000/-रू0 (नौ लाख पचास हजार रू0) चोरी के मामले मेंअर्न्तराज्यीय चोर गिरफ्तार
 गिरफ्तार आरोपी थाना बिजुरी, जिला अनुपपुर म0प्र0 के हत्या (मर्डर) के मामले में वर्ष- 2021 से है फरार
आरोपी को पकड़ने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा घोषित किया गया है 30000/-रू0 (तीस हजार रू0) का नगद ईनाम
 आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश एवं छ0ग0 राज्य के विभिन्न थानों में कई अपराध है दर्ज

प्रार्थी शिवेन्द्र भगत निवासी आदर्श नगर वार्ड न0- 20 डोंगरगढ़ ने दिनांक- 07.07.2024 को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक- 03.07.2024 को बाहर गांव चला गया था दिनांक- 05.05.2024 को जब सहपरिवार वापस लौटा तो मकान का ताला एवं घर अंदर आलमारी का लाकर टुटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम सहित कुल- 950000/-रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0- 385/2024 धारा- 331, 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ एवं सायबर सेल राजनांदगांव का टीम गठित किया गया था उक्त दोनों टीम साथ मिलकर आपस में सांमजस्य मिलाकर अलग-अलग एंगल से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश में जुट गये जिस पर गठित टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश कर आरोपी 01. अजय कुमार जैन पिता सुरेश कुमार जैन उम्र- 36 साल साकिन बसंतपुर वार्ड न0- 38, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 02. जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता विजय कुमार विश्वकर्मा उम्र- 55 साल साकिन उमंग नगर टिकरापारा रायपुर, जिला रायपुर (छ0ग0) 03. दिव्या जैन पति अजय कुमार जैन उम्र- 32 साल साकिन बसंतपुर वार्ड न0- 38, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पकड़कर आरोपीगण से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 35000/-रू0 सहित लगभग- 305000/-रू0 बरामद कर आरोपीगण को गिर0 कर दिनांक- 24.07.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जो अब तक जेल में निरूद्ध है। प्रकरण में फरार आरोपी सुरेन्द्र, राजेश निवासी शिकारी महका थाना छुरिया का पता तलाश की जा रही थी।

प्रकरण के गठित टीम द्वारा फरार आरोपी सुरेन्द्र एवं राजेश निवासी शिकारी महका थाना छुरिया का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि पता तलाश दौरान आरोपी सुरेन्द्र जो अपना मूल नाम शाबिर अली पिता हदीश अली उम्र- 32 साल साकिन अली नगर बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर म0प्र0 बदल कर सुरेन्द्र विश्वकर्मा के नाम से रायपुर हीरापुर क्षेत्र में छीपकर रह रहे थे पकड़कर गिरफ्तार कर आज दिनांक- 21.10.2024 को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

आरोपी मध्यप्रदेश राज्य के थाना बिजुरी के अपराध क्र0- 350/2021 धारा- 302 भादवि0 हत्या के फरार उद्घोषित आरोपी है जिसके पता तलाश हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा 30000/-रू0(तीस हजार रू0) का ईनाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य जिला अनुपपुर के थाना बिजूरी में चोरी के 03 प्रकरण एवं, लूट के 01 प्रकरण, थाना भालूमाड़ा में चोरी के 02 प्रकरण एवं छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला के थाना चिरमिरी में चोरी के 02 प्रकरण दर्ज है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना डोंगरगढ़ के सउनि मुजीब रहमान कुरैशी एवं सायबर सेल राजनांदगांव से प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्र0आर0 बसंतराव, आरक्षक प्रवेश वर्मा, अमित सोनी, जीवन ठाकुर, आदित्य सिंह, हेमन्त साहू का विशेष योगदान रहा है।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नामः- शाबिर अली उर्फ सुरेन्द्र विश्वकर्मा पिता हदीश अली उम्र- 32 साल साकिन अली नगर बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर म0प्र0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here