Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : डोंगरगढ़ श्री प्रसाद इलायची दाना अमानक घोषित – लैब रिपोर्ट...

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ श्री प्रसाद इलायची दाना अमानक घोषित – लैब रिपोर्ट में निर्धारित मानकों से पाया गया अधिक…

37
0

राजनांदगांव। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभाग की टीम द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम राका स्थित एवन स्वीट्स में दबिश दी गई थी। जहां से श्री प्रसाद इलायची दाना को गुणवत्ता परीक्षण हेतु लैब जांच हेतु जप्त किया गया था। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि श्री प्रसाद इलायची दाना की लैब जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।

 

लैब रिपोर्ट के अनुसार श्री प्रसाद इलायची दाना को एएसएच इनसोलुबल इन डेल्यूट एचसीएल टेस्ट में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के रूल एण्ड रेगुलेशन में निर्धारित मानकों से अधिक पाया गया है। जिस कारण खाद्य सामग्री इलायची दाना अमानक घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान ही इलायची दाना के पैकेट्स पर पैकेजिंग लेबलिंग रेग्युलेशन का उल्लंघन पाया गया था। समस्त दस्तावेजों की प्राप्ति एवं विवेचना के बाद संबधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here