सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड स्तर से गिरावट आई है. दरअसल गहनों की कमजोर मांग के कारण गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं. ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर से 300 रुपये की गिरावट के साथ 81,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जिससे छह दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला टूट गया. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 300 रुपये की गिरावट के साथ 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई, जबकि मजबूत वैश्विक रुझानों ने नुकसान को कुछ सीमित कर दिया.