पुलिस चौकी सुकुलदैहान के द्वारा धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 18 पौव्वा अंग्रेजी शराब एवं 230 रुपया बिक्री रकम कूल 2570 रुपया बरामद।
नाम आरोपी – नितेश वर्मा पिता नरहर वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम डीलापहरी पुलिस चौकी सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगाव (छ0ग0)
पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26.10.24 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की ग्राम डीला पहरी के वस्त्र भंडार मे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है
की सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह मय शासकीय वाहन के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया आरोपी नितेश उर्फ़ नीतू वर्मा के कब्जे से 18 पौवा अंग्रेजी शराब मात्रा 3.240 बल्क लीटर कीमती 2340 रुपया एवं बिक्री रकम 230 रुपया बरामद कर आरोपी नितेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया जुर्म जमानतीय होने तथा आरोपी द्वारा जमानतदार पेश करने पर ज़मानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 34(A) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि चंपेश ठाकुर,प्र.आर. 232 भूपेंद्र देशमुख आर. 1055 खिलेश्वर जंघेल चालक आर. 1316 अजय जोशी की सराहनीय भूमिका रही।