Home छत्तीसगढ़ मोदी जी ने मन की बात के माध्यम से साईबर क्राईम के...

मोदी जी ने मन की बात के माध्यम से साईबर क्राईम के प्रति जागरूक किया – मधुसूदन…

28
0

त्यौहारों की खरीददारी स्थानीय स्तर पर करने की पीएम मोदी की अपील

27 अक्टूबर को पीएम मोदी के मन की बात का 115वॉ एपिसोड प्रसारित हुआ

पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आज मोतीपुर स्थित निज निवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना। अपने घर विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु पहुॅचने वाली जनता से मेल मुलाकात के बीच कुछ समय का विराम लेकर पूर्व सांसद ने अपने घर पर प्रधानमंत्री के मन की बात के 115वें एपिसोड के सीधे प्रसारण को टेलीवीजन पर देखा। उन्होंने आज के एपिसोड को अत्यंत रोचक, ज्ञानवर्धक, समसामयिक एवं देश की जनता के लिये उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि आज के एपिसोड में पीएम मोदी ने विशेष रूप से देशवासियों को साईबर क्राईम के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूक किया है, जिसके लिये डिजीटल सुरक्षा के 3 चरण रूको, सोचो, एक्शन लो, के साथ ही साथ डिजीटल अरेस्ट स्कैम, साईबर स्कैम के खिलाफ मुहीम में जुड़ने का आव्हान किया है। पूर्व सांसद मधु ने आज के एपिसोड के सार तत्वों को दोहराते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान को जनअभियान बनाने, फिट इंडिया मूमेन्ट की भावना को जन आंदोलन बनाने, देश को इनोवेशन हब बनाने, के साथ ही वोकल फॉर लोकल की भावना को ध्यान में रखकर त्यौहारों की खरीददारी स्थानीय स्तर पर करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here