Home देश हिमाचल का वो ‘कालापानी’ जहां पहले कोई मुख्यमंत्री नहीं रुका, CM सुक्खू...

हिमाचल का वो ‘कालापानी’ जहां पहले कोई मुख्यमंत्री नहीं रुका, CM सुक्खू ने बिताई रात, जानें क्या महसूस किया

14
0

हिमाचल प्रदेश के इतिहास में आज तक कोई मुख्यमंत्री ‘कालापानी’ कहे जाने वाले डोडरा क्वार में नहीं रुका. क्योंकि यह ऐसा इलाका है जहां रुकना तो दूर की बात, पहुंचना भी बेहद कठिन है. शिमला के इसी दुर्गम इलाके डोडरा क्वार में सीएम सुक्खू स्थानीय लोगों से मिले. एक परिवार के घर पहुंचे और उनके साथ डिनर किया. लोगों से क्षेत्र के रिति-रिवाजों और परंपराओं के विषय में बातचीत की गई. उनके साथ पारंपरिक भोजन किया.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने डोडरा क्वार में रात बिताई है. डोडरा क्वार को अक्सर शिमला जिले के काला पानी के रूप में जाना जाता है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के गठन के बाद से सुखविंदर सिंह सुक्खू डोडरा क्वार में रात बिताने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं. बता दें कि, इससे पहले कुछ मुख्यमंत्रियों ने डोडरा क्वार क्षेत्र का दौरा किया था, लेकिन उनमें से कोई भी रात में नहीं रुका.

सुखू ने डोडरा क्वार में सरकार आपके दरवाजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यहां एक रिटायर्ड शिक्षक हरदयाल खेपन के घर पर रात बिताई. वह शनिवार शाम करीब 7:45 बजे हरदयाल के घर पहुंचे. जहां परिवार ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अलाव के पास बैठकर परिवार से बातचीत की और उनकी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी ली. सुक्खू ने डोडरा क्वार के रहने वालों से भी बातचीत की और उनकी लाइफ स्टाइल, खान-पान और रीति-रिवाजों पर चर्चा की.

सीएम सुक्खू के स्वागत में 8 गांव की महिलाओं ने मिलकर खाना तैयार किया था. इसमें में बेटू, कोड़ा और फाफरा ब्रेड (रोटी) के साथ-साथ स्थानीय खास व्यंजन जैसे सिड्डू, ओगला, चियौन (स्थानीय मशरूम) और स्थानीय रूप से उगाए जाने वाले राजमा की सब्जी शामिल थी. रविवार की सुबह, मुख्यमंत्री ने ढांडारवाड़ी-II महिला मंडल की महिलाओं के साथ नाश्ता किया. लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री की मेजबानी हमारे लिये गर्व की बात है. क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.