Home छत्तीसगढ़ धमतरी:दो सगी बहन समेत तीन की मौत, तालाब में गये थे कपड़ा...

धमतरी:दो सगी बहन समेत तीन की मौत, तालाब में गये थे कपड़ा धोने, एक को बचाने के लिए तीनों डूबे…

30
0

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो सगी बहन समेत तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां कपड़े धोने के लिए तालाब गई हुई थी। इसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे। घटना बेलरगांव तहसील की है।

जानकारी के मुताबिक, तहसील मुख्यालय में रहने वाली यामिनी यादव बहन काजल यादव अपनी सहेली सेविका कोर्राम के साथ गांव छिपली तालाब कपड़ा धोने के लिए गई थी। इसी दौरान एक का पैर फिसल गया और तालाब के गहरे पानी में डूबने लगी, जिसे देखकर बचाने के लिए दोनों लड़कियां भी तालाब में कूद गई।

इस दौरान तीनों लड़कियां गहरे पानी में डूब गई। इस घटना में तीनों की डूबकर मौत हो गई। गांव के ग्रामीणों और परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो सभी दौड़े-दौड़े भागे तालाब पहुंचे। लोगों ने पानी में डूबी तीनों लड़कियों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद एक ही परिवार में दो बहनों और गांव में तीन लड़कियों की मौत से मातम पसरा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here