Home देश यात्रियों को पसंद आ रहा मेट्रो का ‘डिजिटल लॉकर’, कम पैसे में...

यात्रियों को पसंद आ रहा मेट्रो का ‘डिजिटल लॉकर’, कम पैसे में कीमती सामान की सुरक्षा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

18
0

देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन, अपने लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराती है. इसी कड़ी में इस साल जनवरी में डीएमआरसी ने डिजिटल लॉकर की सुविधा मुहैया कराई थी, जिसे यात्रियों ने खूब पसंद किया है. जनवरी में लॉन्च होने के बाद से अक्टूबर तक डिजिटल लॉकर के उपयोग में 300 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली है. फिलहाल, डिजिटल लॉकर की सुविधा 228 मेट्रो स्टेशन पर मौजूद हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर क्या हैं ये डिजिटल लॉकर और कैसे इनका इस्तेमाल किया जाता है.

क्या है DMRC का डिजिटल लॉकर

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर मौजूद डिजिटल लॉकर, जिसे “स्मार्ट बॉक्स” के तौर पर भी जाना जाता है, यह डीएमआरसी द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सर्विस है जो यात्रियों को अपना कीमती सामान के लिए सुरक्षित तरीके से रखने की सुविधा देती है. मेट्रो स्टेशन पर कोई भी यात्री स्मार्ट लॉकर का उपयोग कर सकता है. डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, जनवरी 2024 में इसकी औपचारिक शुरुआत के बाद से, उपयोग में 300% से अधिक की महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है.

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली मेट्रो जल्द ही बाकी मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर लगाने की योजना बना रही है. वर्तमान में, जैसे-जैसे ग्राहक स्मार्ट लॉकर के उपयोग से परिचित हो रहे हैं, वे अस्थायी आधार पर अपने सामान को स्टोर करने के लिए उनका उपयोग कर रहे हैं. इनमें परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले छात्र शामिल हैं, जहां कुछ व्यक्तिगत सामानों पर प्रतिबंध है, ऐसे में वे मोबाइल-लैपटॉप समेत अन्य कीमती गैजेट्स को लॉकर में रखते हैं.

कैसे करें डिजिटल लॉकर का उपयोग

-यात्री एंड्रॉइड या आईओएस पर “मोमेंटम 2.0” ऐप का उपयोग करके लॉकर किराए पर ले सकते हैं.

-इस ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें

-लॉकर किराए पर लेने का विकल्प चुनें

-लॉकर का आकार, घंटों की संख्या और पसंदीदा समय स्लॉट चुनें और भुगतान करें

-लॉकर की स्क्रीन पर पिन दर्ज करें

सबसे ज्यादा शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर स्मार्ट लॉकर्स की मांग में भारी वृद्धि देखी गई है. दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, “बाकी मेट्रो स्टेशनों पर भी बढ़े हुए लेनदेन का समान रुझान देखा गया है.”