Home देश सेना को 40 साल बाद मिला बोफोर्स का विकल्‍प, भारतीय वैज्ञानिकों ने...

सेना को 40 साल बाद मिला बोफोर्स का विकल्‍प, भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई ज्‍यादा एडवांस्‍ड गन

24
0

भारतीय सेना को अब बोफोर्स आर्टिलरी गन का विकल्‍प मिल गया है और देश में ही विकसित किए गए एडवांस्‍ड गन से सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी. इस गन को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. यह एडवांस्‍ड टोड आर्टिलरी गन सिस्‍टम (Advanced Towed Artillery Gun Systems) भारतीय सेना को और मजबूत बनाएगी. इस सिस्‍टम के 307 गन को बनाने का ठेका संयुक्‍त रूप से टाटा एडवांस्‍ड सिस्‍टम लिमिटेड और भारत फोर्ज को मिला है.

टाटा और भारत फोर्ज मिलकर 307 एडवांस्‍ड गन बनाएंगी. इसके लिए दोनों कंपनियों को 7,000 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है. इसमें 60 फीसदी ठेका भारत फोर्ज को मिला है, जबकि 40 फीसदी काम टाटा की कंपनी संभालेगी. इस तकनीक की खास बात ये है कि इसे पूरी तरह भारत में ही विकसित किया गया है. इस गन को अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर भी मान्‍यता मिल चुकी है, क्‍योंकि इसे अर्मेनिया को निर्यात भी किया जा चुका है.

हर चुनौती कर सकती है पार
सेना ने इस गन की क्षमता का आकलन भी कर लिया है. इसे रेगिस्‍तान के साथ-साथ सिक्किम की ऊंची पहाडि़यों पर भी परखा जा चुका है. यह गन बोफोर्स 155 एमएम आर्टिलरी सिस्‍टम को रिप्‍लेस करेगी और उसकी जगह भारतीय सेना का हिस्‍सा बनेगी. इस गन को बर्फीली पहाडि़यों में भी टेस्‍ट किया जा चुका है, जहां 13 हजार फीट की ऊंचाई पर इसके बैटरी सिस्‍टम की क्षमताओं को आंका गया.

सेना ने दे दिया अगला टेंडर
डीआरडीओ की इस गन से उत्‍साहित सेना ने अगला टेंडर भी जारी कर दिया है. सेना को नेक्‍स्‍ट जेनरेशन की आर्टिलरी गन चाहिए, जिसका डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्‍युफैक्‍चरिंग सबकुछ घरेलू कंपनियों द्वारा किया गया हो. शुरुआत में ऐसे 400 सिस्‍टम का ऑर्डर दिया गया है, लेकिन बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है. जैसे-जैसे जरूरत होगी इसका ऑर्डर और बढ़ाया जाएगा.

आपको बता दें कि 24 मार्च, 1986 में भारत ने स्‍वीडन की हथियार निर्माता कंपनी से 1,437 करोड़ रुपये में 400 तोप मंगाई थी. बाद में इस सौदे में घोटोले का आरोप लगाया गया और कांग्रेस को कई साल तक इस आरोप का दंश झेलना पड़ा था.