Home Accident CG Breaking : घर में आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जले,... Accidentछत्तीसगढ़होम CG Breaking : घर में आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जले, धान जलकर खाक… By SURAJ BUDHHDEV - November 6, 2024 33 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सूरजपुर. घर में भीषण आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जल गए. साथ ही किसान का धान जलकर खाक हो गया. यह घटना सोनपुर गांव की है. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक भूलन सिंह मारवी, एसडीएम घटना स्थल पहुंचे हैं.