छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बीते दिन शुक्रवार, 8 नवंबर के दिन दुर्ग पुलिस ने शातिर बदमाश अमित जोशी का एनकाउंटर कर मार गिराया. एनकाउंटर से पहले अमित जोशी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और एनकाउंटर में दुर्ग का शातिर बदमाश अमित जोशी मरा गया. एनकाउंटर में मारा गया शातिर बदमाश अमित जोशी और पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के बीच लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. जिस जगह पुलिस और अमित जोशी की मुठभेड़ हुई वो इलाका जंगल और झाड़ियों से भरा इलाका है.
गैंगस्टर अमित जोशी झाड़ियों का फायदा उठाकर लगातार पुलिस की ओर फायरिंग किए जा रहा था. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. बदमाश अमित की तरफ से पुलिस की ओर लगातार हो रही फायरिंग के बावजूद गनीमत रही की गोली पुलिस के जवानों को न लग कर पुलिस की गाड़ी पर लगी. पुलिस गाड़ी के पीछे छुपकर बदमाश अमित के पैरों में गोली मारती है, उसे सरेंडर करने का मौका देती है, लेकिन अमित की ओर से लगातार हो रही फायरिंग को देखते हुए 8 से 10 राउंड फायरिंग में दूसरी गोली अमित के पेट में लगने शातिर बदमाश मारा जाता है.
अमित के खिलाफ 36 से ज्यादा मामले दर्ज
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का शातिर बदमाश अमित जोशी करीब 4 महीने पहले 3 लोगों को गोली मारकर फरार हो गया था. जिसके बाद से आस-पास के सभी इलाके में इस बदमाश की तलाश जारी कर दि गई. अमित जोशी के खिलाफ दुर्ग समेत अलग-अलग थानों में 36 से ज्यादा मामले दर्ज थे. यहां तक कि पुलिस ने अमित की सूचना देने वाले को 30 हजार का इनाम देने की घोषणा भी कर रखी थी.
शुक्रवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलती है कि बदमाश अमित भिलाई के इलाके में मौजूद है, जिसके बाद पुलिस घेराबंदी करती है. अमित को पुलिस की घेराबंदी की खबर का पता चलते ही बदमाश फरार होने की कोशिश करता है. पुलिस का जयंती स्टेडियम के पास घने जंगलों और झाड़ियों के बीच अमित से आमना-सामना होता है और अमित बचाव में फौरन अपनी पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर देता है. करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग में बदमाश अमित के पैर और पेट में गोली लगने से शातिर बदमाश अमिक एनकाउंटर में मारा जाता है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बदमाशों को दी चेतावनी
पिछले 10 महीनों से लगातार हो रही अप्रत्याशित घटनाओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, लेकिन इस एनकाउंटर के बाद से छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस ने प्रदेश के अपराधियों और बदमाशों को संदेश देने की कोशिश की है. पुलिस ने कहा, “प्रदेश के अपराधी जल्दी सुधर जाएं नहीं तो उनकी खेर नहीं, अपराध करने वालों को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा.”