Home छत्तीसगढ़ *सोशल मीडिया मे चाकू डंडा लेकर मारने दौडाने वाले तीन लडके का...

*सोशल मीडिया मे चाकू डंडा लेकर मारने दौडाने वाले तीन लडके का वीडियो वायरल, गिरफ्तार…

34
0

प्रकरण मे धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोडी गयी। 

नाम आरोपीः- 1 सूरज ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी डोंगाघाट थाना 

अं0 चौकी जिला एमएमसी छ0ग0 

              2. संजू मंडावी पिता श्यामसाय उम्र 27 साल निवासी बैगापार लखोली 

राजनांदगांव:    दो दिन पहले दिनांक 08.11.2024 की रात्रि में तीन लडके द्वारा प्रार्थी संतोष तांडी को चाकू डंडा लेकर दौडाने का सोशल मीडिया मे विडियो वायरल हुआ था। जिस पर आज दिनांक 10.11.2024 को प्रार्थी संतोषी तांडी पिता बुढु तांडी उम्र 28 साल निवासी टांकापारा वार्ड नं0 14 राजनांदगांव को थाना तलब अंकुर युवराडे, सूरज ठाकुर एवं एक अन्य केे खिलाफ अपराध क्रमांक 697/24 धारा 296, 115, 351 (2), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे आरोपियो के पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी 1. सूरज ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी डोंगाघाट थाना अं0 चौकी जिला एमएमसी छ0ग0 2. संजू मंडावी पिता श्यामसाय उम्र 27 साल निवासी बैगापार लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को 06 घंटे के भीतर घेराबंदी कर पकडे पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किये, आरोपियो के कब्जे से एक डंडा एवं एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर प्रकरण मे धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट समाहित कर आरोपियो को आज दिनांक 10.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया। माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने से जिला जेल राजनांदगांव एवं बाल संप्रेक्षण गृह राजनंदगांव दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, प्र0आर0 जी0 सिरिल, शंभूनाथ द्विवेदी आरक्षक प्रदीप जायसवाल, कमलेश बंजारे एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here