भिलाई: खुर्सीपार निवासी एक महिला राजनांदगांव में संचालित गोकुल धाम सोसायटी के निवासी द्वारा 9 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुई है। महिला की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्वाटर नम्बर 66/एफ केएलसी जोन 2 खुर्सीपार निवासी रिंकी राठौर ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि धनी राम सिन्हा मकान नं. 4 वार्ड नं.45, गोकुल धाम सोसायटी, जिला राजनांदगांव में रहता है। उसने शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाये का लालच देकर उसके साथ 9 लाख रुपए की ठगी की है।
रिंकी ने बताया कि धनीराम सिन्हा की उसके पति मंगल सिंह राठौर के दोस्त मनोज साहू से पुरानी जान पहचान थी। धनीराम सिन्हा शेयर मार्केट में पैसा लगवाने का काम करता था। वो मनोज साहू के माध्यम से उनसे मिला और अपने मोबाइल पर जाली दस्तावेज दिखाकर दावा किया वो शेयर मार्केटिंग से अच्छा खासा मुनाफा कमाता है।
उसका काम है कि वो लोगा पैसा इनवेस्ट कराकर अच्छा रिटर्न लेता है। इसके बाद अपना कमीशन काटकर सामने वाले को देता है। 24 नवंबर 2023 को धनीराम सिन्हा और मनोज साहू उनके घर आये। उन्होंने उन्हें शेयर मार्केट की पॉलिसी के बारे में बताया और कहा वो ज्यादा से ज्यादा पैसा लगाएं, जिससे अच्छा मनाफा मिल सके।
धनीराम सिन्हा की बातों पर विश्वास करते रिंकी ने उन्हें चेक के जरिए 9 लाख रुपए दे दिए। उसने बताया कि ये रुपए उसने आईडीएफसी बैंक से पति मंगल सिंह के नाम पर लोन लेकर दिया था। धनीराम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें प्रतिमाह पांच प्रतिशत ब्याज अर्थात् 45,000/- रुपये ब्याज दिलाएगा।
गारंटी के रूप में दिया था अपना चेक
डर धनीराम इतना चालाक था कि उसने रिंकी को नौ लाख रुपए का अपना चेक बतौर गारंटी दिया था। उसने कहा कि यदि उसे रिटर्न ना मिले तो वो उसका चेक लगाकर बैंक से अपना पैसा निकाल सकती हैं। इसके बाद उसने दो माह उन लोगों को ब्याज दिया, उसके बाद टाल मटोल करने लगा। इस दौरान उसने उसके पति के दोस्त करण आर्या से 3 लाख और मनोज से 2 लाख रुपए और इनवेस्ट करा लिए। उनके साथ भी ठगी की गई है।
पति की पूरी कमाई जा रही किस्त में
रिंकी ने पुलिस को बताया कि उसके पति हेल्थ इंश्योरेंस का काम करते हैं। उन्हें 40 हजार रुपए महीने की वेतन मिलती है। उन्होंने जो बैंक से 9 लाख रुपए का लोन लिया है। उसका उन्हें हर महीने 35 हजार रुपए किस्त चुकाना पड़ रहा है। इससे उनके पास घर चलाने के लिए पैसा नहीं बच रहा है। हालत यह है कि उनकी पांच साल और 12 की बेटी को बढ़ाने और पालने में भी तकलीफ हो रही है।