Home छत्तीसगढ़ रायपुर से बैंगलोर ले जाई जा रही थीं गायें:भिलाई में बजरंगियों ने...

रायपुर से बैंगलोर ले जाई जा रही थीं गायें:भिलाई में बजरंगियों ने ट्रकों का पीछा किया, सुपेला पुलिस ने पकड़ा…

29
0

दुर्ग। सुपेला पुलिस ने सुपेला टोल नाका के पास तमिलनाडु पासिंग की दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। दोनों चालक अपने ट्रक में मवेशियों को भरकर बैंगलोर कत्लखाने ले जा रहे थे। इसकी जानकारी बजरंगियों को लगी, तो उन्होंने ट्रकों का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, उनकी टीम ने मंगलवार देर रात सुपेला टोल नाका से दो ट्रक TN 73 AJ0178 और TN 29 CW 7345 पकड़ा था। तलाशी लेने पर उसके अंदर 16 मवेशी मिले। इसमें एक ट्रक में 4 गाय, दो बछिया और दो बछड़े थे। इसी तरह दूसरे ट्रक में भी 8 मवेशी भरे थे।

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि, वो लोग रायपुर के आगे से इन मवेशियों को खरीदकर ला रहे थे। इसके बाद वो इन्हें बैंगलोर लेकर जाते और कत्लखाने में छोड़ने वाले थे। ट्रक चालकों ने बताया कि उनके यहां से ही मवेशियों की तस्करी की जाती रही है।

ट्रकों से मवेशियों का रेस्क्यू, दोनों ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here