Home छत्तीसगढ़ बम की धमकी के बाद रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग,...

बम की धमकी के बाद रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया…

27
0

रायपुर। देशभर में विमानों को धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। यह विमान नागपुर से कोलकाता जा रही थी। विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ऐहतियातन रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

 

इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की जांच की जा रही है। इस घटना की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं।

माना थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया। रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। विमान में 150 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। CISF और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है।

 

देश में पिछले कुछ दिनों से विमानों में बम की लगातार धमकियां मिल रही हैं। अब तक तकरीबन 300 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि किसी भी विमान में कोई कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। लेकिन इन धमकियों के कारण विमान कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही यात्रियों को भी काफ परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इन धमकियों के कारण एविएशन सेक्टर को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here