Home देश UPPSC Protest: छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र, केशव मौर्य का बड़ा बयान,...

UPPSC Protest: छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र, केशव मौर्य का बड़ा बयान, कहा- आंदोलन की आड़ में सपा रच रही बड़ी साजिश…

13
0

UPPSC Protest : यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी है. अब पुलिस-प्रशासन आंदोलित छात्रों को सड़क से हटाने की कोशिश कर रही है. आक्रोशित छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान सामने आया है.

केशव प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले.”

डिप्टी सीएन ने सपा मुखिया पर हमला भी बोला है. उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख  अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं. “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं” – आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं. इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है.”

उन्होंने आगे कहा, ”योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संवाद के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है. हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं, और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे. युवा प्रदेश का भविष्य हैं, और भाजपा उनकी हर आकांक्षा के साथ मजबूती से खड़ी है.”

UPPSC Protest : गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को छात्र मुख्यालय के बाहर जुटे. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है. यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here