राजनांदगांव। जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित राजनांदगांव की 21वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 13 नवंबर को राजनांदगांव वन मंडल परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। साधारण सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक डॉ. मैच्यु व अध्यक्षता रमेश खंडेलवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक पंजीयक शिल्पा अग्रवाल शामिल थी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मुच्यु ने जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित राजनांदगांव के कर्मचारियों के हित को लेकर अपने विचार रखे। इस अवसर पर साधारण सभा में वार्षिक साधारण वार्षिक आय-व्यय का पत्रक का अनुमोदन, लघुवनोपज संघ के कर्मचारियों के आवास और बीमा पालिसी के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 में आमसभा नहीं कराए जाने को लेकर सवाल उठाए गए। वहीं वित्तीय वर्ष का आय-व्यय का पत्रक जमा कराया गया। अध्यक्षता करते श्री खंडेलवाल ने वर्ष 2021-22 और 2022-23 में आमसभा नहीं कराए जाने पर आपत्ति दर्ज की। इस पर मुख्य वन संरक्षक डॉ. मैच्यु ने प्रतिवर्ष आमसभा कराने के निर्देश दिए। वहीं आडिट के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि सहायक पंजीयक शिल्पा अग्रवाल ने लघु वनोपज का आडिट कराने के निर्देश दिए।
आमसभा में उप वन मंडलाधिकारी योगेश साहू, उप मंडल प्रबंधक रतन गजभिये, दशरथ, देवसाय, रघुनाथ शाह, मनीराम तुलावी, ढोलुराम, शंकर धावड़े, रूपेश कुमार, परसेराम, दिनेश शाह मंडावी, हरसिंह, पुरनसिंह उसारे, देवप्रसाद, पतिराम, बिरशाह, पल्टन सिंह, टीभूराम तारम, रोहित कुमार सलामे, कपिल कोमरे, विश्वनाथ, डेरहाराम मेश्राम, नम्मूराम पिस्दा, किसनराम, नंदूराम, रोधनलाल, पंचराम समेत लघुवनोपज संघ के अन्य कर्मचारी शामिल थे। उक्त जानकारी जिला लघु वनोपज संघ के प्रतिनिधि रमेश खंडेलवाल ने दी।