रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रान्त क्रीड़ा भारती की 1 दिवसीय बैठक होटल इंट्री पाइन्ट रायपुर में आयोजित किया गया, इस बैठक में छत्तीसगढ़ में संगठन का विस्तार प्रान्त स्तरीय प्रषिक्षण वर्ग सभी जिलों में कार्यकारिणी की गठन पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि, श्री राज चौधरी, महामंत्री, अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती में इस अवसर पर कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को ग्राम से लेकर, राज्य तक क्रीड़ा भारती की संगठन के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए, क्रीड़ा केन्द्र के विस्तार के लिए कार्य करना चाहिए, सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से सभी परिवारों को खेल से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए, सूर्य नमस्कार, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा, राष्ट्रीय खेल दिवस, हनुमान जयंती, वीर जीजा माता सम्मान के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर भीष्म सिंह राजपूत, अखिल भारतीय विनियामक मण्डल सदस्य, ने कहा कि सभी जिले के कार्यकर्ता क्रीड़ा भारती का विस्तार ब्लाक व ग्राम स्तर तक लेकर जायें, सभी जिलों में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाना चाहिए, सम्मेलन में खिलाड़ियों के साथ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए, खेल सप्ताह का आयोजन करना चाहिए, खिलाड़ियों को अनुषासन प्रिय, स्वाभिमानी व देष भक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रान्त मंत्री, श्री सुमीत कुमार उपाध्याय ने सभी कार्यकर्ताओं को योजना बनाकर, क्रीड़ा भारती के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया, उन्होंने कहा कि क्रीड़ा केन्द्रों का नियमित रूप से संचालन होना चाहिए, खिलाड़ियों के साथ नागरिकों को भी क्रीड़ा केन्द्रों से जोड़ना चाहिए।
ज्ञात हो कि 16-17 नवम्बर को अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती का अभ्यास वर्ग होटल इन्ट्री पाईन्ट रायपुर में आयोजित किया गया है इस अभ्यास वर्ग में देष भर के विभिन्न राज्यों के लगभग 75 पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहकर क्रीड़ा भारती के विस्तार व कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से चर्चाा करेंगे।
कार्यक्रम में श्री संजय शर्मा, प्रदेष अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती, कोषलेन्द्र पटेल, छ.ग. प्रान्त के सहमंत्री व प्रांत प्रचारक सुश्री नीता डूमरे, प्रदेष उपाध्यक्ष, तारनीष गौतम, सह संगठन मंत्री, गोपेष्वर कहरा, प्रदेष उपाध्यक्ष, सौरभ सोनी, प्रदेष कोषाध्यक्ष, हर्षा साहू, सुधीर राजपाल, तारकेष मिश्रा, छगनलाल सोनवानी, तिजिन्दर बग्गा, विनोद नायर, विरेन्द्र देषमुख, सौरभ अग्रवाल, पंकज चौधरी, रोहित द्विवेदी, भूपेष पुष्पकार, हरिष शर्मा, सतीष कुमार यादव, देवा गड़वाल, अन्नूदेविका, पल्लवी, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन, प्रान्त मंत्री सुमीत कुमार उपाध्याय व आधार प्रदर्षन प्रान्त उपाध्यक्ष, गोपेष्वर कहरा ने किया।