Home देश ‘परवीन बॉबी को मैंने नहीं, उसने मुझे छोड़ा, उसे डर था…’, कबीर...

‘परवीन बॉबी को मैंने नहीं, उसने मुझे छोड़ा, उसे डर था…’, कबीर बेदी ने सालों बाद इस रिश्ते पर की बात, बताई चौंकाने वाली सच्चाई

13
0

कहते हैं प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. फिल्मी दुनिया में भी कई ऐसी सितारे हैं, जिनमें से किसी ने खुद के लिए अपनी उम्र से बड़ा लाइफ पार्टनर चुना है तो किसी ने छोटा. ऐसे ही सितारों में एक नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी का भी है. अपनी लव लाइफ को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रहे. 78 साल के हो चुके कबीर 4 शादियां कर चुके हैं. अपनी शादियों की तरह वह परवीन बॉबी के साथ अपनी रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों रहे. 80 के दशक में इस कपल के चर्चे पूरे इंडस्ट्री में थे. कहा तो यहां तक गया कि परवीन वो पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने कबीर के टूटे दिल को सहारा दिया था. लेकिन रिश्ता लंबा नहीं टिक सका. अब सालों बाद एक्टर ने परवीन बॉबी संग अपने टूटे रिश्ते पर बात की.

कबीर बेदी और परवीन बॉबी दोनों अलग हुए तो खबरें सामने आईं कि कबीर बेदी ने ही एक्ट्रेस के साथ रिश्ता तोड़ लिया और उसी के बाद परवीन बॉबी की दिमागी हालत खराब हो गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में पहली बार कबीर ने इस बारे में बात की. उन्होंने साफ-साफ कहा मैंने उन्हें नहीं छोड़ा बल्कि परवीन ने मुझे छोड़ा और ये रिश्ता खत्म कर लिया.

लंदन में रहते हुए कबीर बेदी को समझ आ गई थी बात
डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए, कबीर ने बताया कि कैसे परवीन उनके साथ इटली गईं, जब उनकी अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि बढ़ रही थी, खासकर टेलीविजन सीरीज ‘संडोकन’ में उनकी भूमिका के कारण. हालांकि, लंदन में रहते हुए कबीर ने देखा कि परवीन की हालत बिगड़ रही है. उन्होंने बताया- ‘मैं देख सकता था कि उसकी हालत खराब हो रही है और मैंने उससे कहा कि तुम्हें इलाज कराना चाहिए. लेकिन, वो इलाज के तैयार नहीं थी. मुझे पता था कि अगर उसने इलाज नहीं कराया, तो उसकी हालत और भी खराब हो सकती है. और इसी वजह से हम अलग हो गए.’

परवीन को डर था कि मैं उसे…
कबीर ने सालों बाद साफ किया कि लोगों की धारणा के विपरीत, परवीन ने रिश्ता खत्म किया था. उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे इसलिए छोड़ा क्योंकि उसे डर था कि मैं उसे इलाज के लिए मजबूर करूंगा. परवीन का मन हर चीज से डरता था. उसे डर था कि अगर किसी डॉक्टर को पता चल गया, तो वह किसी को बता सकता है और उसका करियर खत्म हो सकता है. कबीर ने जोर देकर कहा, ‘परवीन बाबी ने मुझे छोड़ा, मैंने उसे नहीं छोड़ा.’

‘मीडिया ने मुझे दोषी ठहराया’
उनके ब्रेकअप से परवीन की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ने की अफवाहों को कबीर ने खारिज किया. उन्होंने कहा,’यहां की मीडिया ने मुझे दोषी ठहराया कि मैंने परवीन से रिश्ता खत्म कर लिया है. इसलिए उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई. सच्चाई यह थी कि परवीन पहले से ही मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी.

‘उसकी दुखद मौत से मैं बहुत दुखी था’
2005 में हुई परवीन बॉबी की दुखद मौत पर भी उन्होंने बात की. उन्होंने कहा, ‘जब वह बहुत ही दुखद परिस्थितियों में मरी, तो मैं बहुत दुखी था. 2005 में उनके अंतिम संस्कार की याद करते हुए, जिसमें उनके पूर्व साथी, जैसे महेश भट्ट और डैनी डेंजोंगपा भी शामिल थे

परवीन बॉबी का था डैनी डेंजोंगपा और महेश भट्ट से रिश्ता
अपनी बायोग्राफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ एन एक्टर’ में, कबीर ने अपनी ओपन मैरिज के बारे में बताया, जो प्रोतिमा बेदी के साथ थी, लेकिन उनके (प्रोतिमा) फ्रेंच व्यक्ति के साथ अफेयर के बाद यह काम नहीं कर पाई. इसी उथल-पुथल भरे समय में कबीर की मुलाकात परवीन से हुई. उनकी किताब में परवीन की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और डैनी डेंजोंगपा और महेश भट्ट के साथ उनके रिश्तों पर व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करती है. इटली में ‘संडोकन’ की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता तनाव में आ गया, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे. ब्रेकअप के बाद, परवीन ने कथित तौर पर फिल्म निर्माता महेश भट्ट की नजदीकियां हो गई थीं.