मंदसौर: सीतामऊ तहसील क्षेत्र में एक युवती के प्रेम विवाह करने से नाराज घरवालों ने उसे मृत मानकर अंतिम कर्म की सामाजिक क्रियाएं करने का मामला सामने आया है. यहां युवती ने घर से भागकर गैर समाज के युवक से लव मैरिज कर ली. युवती ने थाने में भाई और घरवालों को अपना मानने से ही इनकार कर दिया. इसके बाद नाराज परिवार ने भी अपनी तरफ से युवती को भी मरा हुआ मानकर अंतिम कर्म की तमाम क्रियाएं पूरी कर दी है.
युवती ने घर से भागकर की शादी
मंदसौर के ग्राम दलावदा में पिछली 16 नवंबर को एक युवती ने अपने घर से भागकर गैर समाज के युवक से प्रेम विवाह कर लिया. युवती के भाई ने बताया, ”बहन के कई दिनों से लापता होने पर सीतामऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पता चला कि उसने किसी से शादी कर ली है. पुलिस युवती और युवक को पकड़कर थाने लाई. थाने पर हुई पूछताछ के बाद बहन ने कानूनी तौर पर खुद को बालिग होने और अपने जीवन के फैसले स्वयं लेने के बयान दर्ज करवाए. इसके बाद हमें पहचानने से इनकार कर दिया.”
बहन ने घरवालों से तोड़ा नाता
इस घटनाक्रम के बाद युवती के भाई और उसके रिश्तेदारों ने इस शादी को सामाजिक तौर पर मान्य न होने की बात समझाई, लेकिन नाराज युवती ने इस मामले में युवक के साथ ही जीवन बिताने और भविष्य में अपने परिजनों से रिश्ता तोड़ लेने की चेतावनी दी. इस घटनाक्रम के बाद नाराज भाई और रिश्तेदार वापस अपने गांव लौट आए और उन्होंने सामाजिक तौर पर युवती को मृत घोषित करते हुए उसकी शोक पत्रिकाएं छपवाकर उसके अंतिम कर्म की तमाम रस्में भी निभा दी.
भाई ने छपवाई गोरनी की पत्रिकाएं
मालवा इलाके में महिलाओं की मृत्यु के पश्चात उसके मां-बाप द्वारा भी अंतिम तर्पण करने की गोरनी प्रथा प्रचलित है. इसके चलते भाई ने अपनी बहन की गोरनी की पत्रिकाएं छपवाते हुए पूरे समाज को मृत्यु भोज के लिए बुलावा दिया. उसके बाद परिजनों ने उसकी तस्वीर के सामने तर्पण के अंतिम धूप ध्यान कर दिए. इस रस्म के बाद परिजनों ने रिश्तेदारों को मृत्यु भोज भी करवाया. इस अजीबोगरीब घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.