Home छत्तीसगढ़ चोरी करके दुधारू गाय की हत्या, खेत में मिली लाश

चोरी करके दुधारू गाय की हत्या, खेत में मिली लाश

49
0

 पत्थलगांव क्षेत्र के पाकरगाँव के समीप एक गाँव से घर में बंधे गाय को अज्ञात चोरों के द्वारा लेजाकर सुनसान खेत मे एक पेड़ में बांधकर उसकी हत्या कर दी गई। मामले की शिकायत गाय के मालिक के द्वारा पत्थलगांव थाने में कराई गई है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह ताजा मामला पाकरगांव के डूमरमुड़ा गांव का है। जहां बीती रात को अज्ञात चोरों ने धनेश्वर यादव पिता स्व. वासु यादव के घर के कोठे में खूंटे से बंधे दुधारू गाय को पशु चोर खोल ले गए और खेत मे उसकी हत्या कर दी गई। इससे परिजन सहित क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। पशु मालिक धनेश्वर ने बताया कि सुबह जब वह जगा और अपने गाय कोठा में पहुँचा तो देखा कि उसकी एक गाय कोठे में नही है और उस गाय का बछड़ा चिल्ला रहा है। उसने अपने पशु की इधर-उधर काफी खोजबीन की पर वे नहीं मिला। कुछ देर पश्चात मोहरा टिकरा में खेत मे काम कर रहे एक मजदूर ने उसे फोन कर सूचना दी कि तुम्हारी गाय खेत मे पड़ी है। धनेश्वर वहां पहुँचा तो देखा कि उसकी गाय को एक पेड़ में बंधा पड़ा है और उसकी मृत्यु हो गई है। उसके बाद उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है।फिलहाल पशु चिकित्सकों द्वारा गाय का पोस्टमार्टम किया गया है, जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
 जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि गाय के सिर, जांघ,व मुह पर किसी हथियार से मारे जाने की निशान है, मालिक के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि इसे हत्या कर मांस खाने की तैयारी की हो। पर किसी कारण बस ऐसे ही छोड़ भग गए हो। गौ सेवा मंडल जिला अध्यक्ष हरि जायसवाल ने बताया कि मुड़ापारा पंचायत अंतर्गत इस तरह की घटना पहले भी इस इलाके में हो चुकी है । इस तरह के मामले में जब तक बडी कार्यवाही नहीं होगी तब तक ऐसे मामले सामने आते रहेंगे प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है ।श्री जायसवाल ने कहा की इन दिनों क्षेत्र में पशु तस्करी व पशु चोरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इन्हें रोकने के लिए वे डीएसपी, एसपी आदि अधिकारियों से मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here